माता के दरबार में शुरू हुई शक्ति की आराधना, पहले दिन 70 हजार से अधिक ने धोकी माता की देहरी

2023-10-15 6

करौली. उत्तर भारत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कैलादेवी में रविवार से शारदीय नवरात्र की शुरूआत के साथ ही कैलामाता का शारदीय नवरात्रा मेला शुरू हुआ है। माता के मंदिर में घट स्थापना के साथ शुरू हुए मेले में पहले दिन दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी।
नवरात्रि में वि