Navratri 2023: नवरात्रि में माता को चढ़ाएं ये प्रिय फूल और भोग, माता रानी देंगी नौ वरदान
2023-10-15 1,186
यह फूल किसी भी दिन कर सकते हैं अर्पित नवरात्रि में रोजाना की माता दुर्गा की पूजा में गुड़हल, गुलदाउदी, कमल, चमेली, चंपा, गेंदा, सेवंती, कृष्ण कमल, बेला और पीले या सफेद कनेर आदि फूलों में से कोई एक चढ़ा सकते हैं।