'वन रूम फ्लेट' वैन से पांच हजार किमी यात्रा कर लौटा परिवार

2023-10-14 3

-10 हजार किमी यात्रा कर लौटा अजमेर का शर्मा परिवार

अजमेर के धोलाभाटा निवासी विवेक शर्मा का परिवार अपनी वैन को सिंगल रूम फ्लेट में तब्दील कर उसी से पांच माह में दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर शनिवार को अजमेर लौटा। उन्होंने देश की सबसे ऊंची पर्वत शृंखला स्पीति तक अपनी वैन