टोंक की एक सीट पर माली समाज ने मांगा टिकट
2023-10-14
1
विधानसभा चुनाव में टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों में से किसी भी एक सीट पर कांग्रेस-भाजपा द्वारा माली समाज को देने की मांग की है। यदि दोनों पार्टियां समाज की मांग को नजरअंदाज करती है तो समाज टिकट नहीं तोए वोट नहीं के निर्णय पर कायम रहेगा।