Super Sixer : IDF ने हमास से 250 बंधकों की जिंदगी बचाई, साथ ही इजरायली सेनाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हमास के 60 आतंकवादियों का काम-तमाम कर दिया, इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने लाइव रिकॉर्डिग की और साथ ही ये मैसेज दिया कि सूफी सैन्य चौकी पर नियंत्रण कर लिया.