शिवांगन कॉलोनी...नहर किनारे सडक़ के लिए काटे 50 पेड़, रहवासियों ने विरोध किया तो अब उच्चस्तर से रूकवाया काम, अब एफआइआर की मांग
2023-10-12 12
भोपाल. शिवांगन कॉलोनी के पास नहर किनारे निजी जमीन तक पहुंचने बनाई जा रही रोड का काम गुरुवार को रुकवा दिया गया है। रहवासियों ने नहर किनारे ग्रीनरी खत्म कर सडक़ बनाने के काम का विरोध किया था। इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था। यहां करीब 50 पेड़ काटे गए थे।