Lucknow: तो ऐसे करता था यह शातिर ATM हैक, CCTV Video से खुला राज, तरीका सुन पुलिस भी हैरान

2023-10-12 22

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा शातिर जालसाज पकड़ा गया है, जो ATM मशीन की कैश-ट्रे पर स्ट्रिप लगाकर हजारों लाखों की चोरी को अंजाम देकर फरार हो जाता था। बताया जा रहा है कि आरोपी ATM कैश डिलवरी कंपनी मे काम करता था, जिसके चलते इसे ATM मशीन की पूरी जानकारी थी। आरोपी की ATM टेम्परिंग की करतूत CCTV मे भी कैद हुई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


~HT.95~

Videos similaires