Deoria Case: देवरिया कांड (Deoria Kand) में एक बड़ी एक्शन की तैयारी हो चुकी है। देवरिया (Deoria) के रुद्रपुर कोतवाली (Rudrapur Kotwali) के फतेहपुर गांव (Fatehpur Village) में बड़ी पुलिस फोर्स (Police Force in Deoria) पहुंच चुकी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस (Police) का कड़ा पहला बढा दिया गया है और गांव समेत आस-पास के हिस्सों में धारा-144 (Sec-144) लगा दी गई है। पहरा इतना कड़ा है, कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। प्रशासन भी कमर कस कर तैयार हो चुका है और अब बारी है एक ऐसी कार्रवाई की, जिसे लेकर माहौल पहले से ही गरमाने लगा था। प्रेमचंद यादव (Premchand Yadav) की मौत का प्रितिशोध लेने के लिए सत्यप्रकाश दुबे के परिवार (Satyaprakash Dubey Family) के बच्चों समेत पांच लोगों को मौत की नींद सुला देने के मामले में, गुटबाज़ियां बढ़ती दिख रही हैं। शलभमणि त्रिपाठी (Shalabhamani Tripathi) समेत बीजेपी (BJP) के कुछ नेता जहां सत्यप्रकाश दुबे (Satyaprakash Dubey) के जीवित बचे बेटे के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं स्थानीय सपा नेता (Sapa Leaders) और प्रेमचंद यादव के परिवार (Premchand Yadav Family) समर्थन में उतरे हुए हैं। यहां तक कि लखनऊ से खुद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा प्रतिनिधियों को परिवार का हाल-पता लेने के लिए भेजा था। प्रेमचंद यादव को लेकर आरोप थे कि वे ज़मीनों पर अवैध कब्ज़े किया करते थे। प्रशासन ने छानबीन की, तो सत्यप्रकाश दुबे के मकान (Satyaprakash Dubey House) की दो बार की गई नपाई में घर के निर्माण भी अवैध रूप से सरकारी ज़मीन पर पाया गया, जिस पर अब बहुत जल्द बुलडोज़र एक्शन (Bulldozer Action) की तैयारी है।
Deoria, Deoria Incident, Deoria Case, Deoria Case Update, Deoria Two Family Fight, Deoria Video, Deoria Family Fight Video, Satyaprakash Dubey, Prem Yadav, Premchand Yadav, Premchand Yadav Wife, Premchand Yadav House, Deoria Yadav Family, Navnath Mishra, CM Yogi Adityanath, Yogi Adityanath on Deoria Case, Deoria Police, Deoria News, Deoria Latest News, UP News, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज
#Deoria #DeoriaIncident #DeoriaCase #DeoriaCaseUpdate #DeoriaFamilyFight #DeoriaTwoFamilyFight #DeoriaVideo #DeoriaFamilyFightVideo #SatyaprakashDubey #SatyaprakashDubeyFamily #PremYadav #PremchandYadav #PremchandYadavWife #PremchandYadavDaughter #PremchandYadavFamily #DeoriaYadavFamily #DeoriaCulprits #NavnathMishra #CMYogi #CMYogiAdityanath #YogiAdityanath #YogiAdityanathStatement #YogiAdityanathOnDeoriaCase #DeoriaPolice #UPpolice #oneindiahindi