इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) की कवरेज के लिए NDTV- BQ Prime की टीम इस वक्त इजरायल में मौजूद है. रिपोर्टर्स की टीम जिस होटल में रुकी है उसी होटल में रॉकेट से अचानक हमला (Rocket Attack) हो गया. हमले में रिपोर्टर्स सुरक्षित हैं और होटल में मौजूद बंकर में छिपकर उन्होंने जान बचाई. देखिए ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट (Ground Report).