ICC World Cup 2023 : India बनाम Afghanistan के मैच में जाने कैसा होगा पिच का हाल?

2023-10-10 114

ICC World Cup 2023 : Delhi के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को को भारत और Afghanistan के बीच मैच खेला जाएगा, जहां एक ओर Afghanistan को अपने पहले जीत का इंतजार है, वही भारत अपना दूसरा मुकाबला भी जीतना चाहेगी, इस मैच को लेकर दोनों टीमें जोरदार तैयारी कर रही है, मैच से पहले जानें अरुण जेटली स्टेडियम के पिच का हाल.