दुर्गा पूजा के रंग में रंगी कोलकाता ट्राम, 150 साल पूरे होने पर हुआ खास मेकओवर

2023-10-10 1

दुर्गा पूजा (Durga Puja) का जश्न मनाने के लिए इस बार पूजा स्पेशल ट्राम (Puja special tram) कोलकाता (Kolkata) की शोभा बढ़ाएगी. शहर को मिले UNESCO हेरिटेज टैग की याद में और कोलकाता ट्रामवे (Kolkata Tramway) के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ट्राम को डिजाइन किया गया है. ये ट्राम लोगों को दुर्गा पूजा के पंडालों की सैर कराएगी.

Videos similaires