खून से सनी और गोलियों से छलनी कारें, बिखरे हुए बच्चों के बैग, कपड़े और कुछ ऐसी चीजें हैं, जो इजरायल पर फिलिस्तीन चरमपंथी संगठन हमास के हमले का दर्दनाक मंजर बयां करती है। इनमें से कुछ नागरिकों का अपहरण कर लिया गया था और बंधकों के रूप में गाजा में ले जाया गया था। यह जानकारी गाजा के बाहर से इजराइल रक्षा बलों के मेजर डोरोन स्पीलमैन ने साझा की है।
~HT.95~