16 फ्लैट की पांच मंजिला अवैध इमारत सील

2023-10-08 2

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को सोडाला, राम नगर स्थित शिव पथ में कार्रवाई की। यहां बिना जेडीए की अनुमति से बन रही पांच मंजिला इमारत को सील किया। इसमें 16 फ्लैट बनाने का काम चल रहा था।