परिषद बैठक में घूंघट में लिए महिला पार्षदों ने निर्णय
2023-10-06 8
घूंघट में बैठी रहीं महिला पार्षद एक तरफ महिलाएं पढ़ लिखकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं वहीं कुछ महिलाएं आज भी पर्दाप्रथा में जकड़ी हुई हैं। इसका उदाहरण बानमोर नगर परिषद की बैठक में देखने को मिला, यहां महिला पार्षद बैठक में घूंघट नजर आईं।