जलविहार महोत्सव में डांसरों के रशियन तुमको पर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठी
2023-10-06 25
यूपी के झांसी की मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में जलविहार महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रशासन की रोक के बाद यहां पर स्वीट नाइट का आयोजन किया गया जिसमें बेकाबू भीड़ ने हुड़दंग मचा दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठियां भाजी।