भारतीय वायु सेना के 91वीं वर्षगाठ पर एयरफोर्स द्वारा किया गया एयर शो का अभ्यास
2023-10-06 16
भारतीय वायु सेना के 91वीं वर्षगाठ पर 8 अक्टूबर को सेना द्वारा एयर शो आयोजित किया गया है, जिसका सेना ने संगम पर रिहर्शल किया।रिहर्शल में सेना का शौर्य देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी।
रिहर्शल में सबसे पहले चिनुक हेलीकॉप्टर ने अपना प्रदर्शन किया।