जन संवाद कार्यक्रम में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी।

2023-10-05 1

जन संवाद कार्यक्रम में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी।

पूर्वी चम्पारण कोटवा:- प्रखंड क्षेत्र के बथना पंचायत भवन में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों की समस्याएं सुनी गई एवं निराकरण किया गया। एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन समस्या का समाधान और सुझाव के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई थी। जिसमे आमजनों ने अपनी समस्याओं को बताया ।जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनों को जानकारी दी गई.मौके पर बीडीओ सरीना आज़ाद ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में लोगों के शिकायत और सुझाव सामने आए हैं.जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, नल, जल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण, संखिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी .वही एसडीओ के कार्यक्रम से जाते ही कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी खानापूर्ति कर लौट गए.मौके पर अंचलाधिकारी यशवंत कुमार, बीपीआरओ सुमित कुमार, एसएचओ पिपरा कोठी मनोज कुमार सिंह, पीओ राजेश कुमार, सीडीपीओ संगीत कुमारी,मुखिया जितेंद्र यादव,लालन साह उर्फ लड्डू साह पंचायत समिति सदस, वार्ड सदस्य सहित सैंकड़ों आमजन उपस्थित थे ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires