यहां अंतिम संस्कार से पहले शव भी पार करता है नदी का पानी

2023-10-04 17

नाथद्वारा. राजसमंद जिले का गुड़ला गांव ऐसे हालात से दो-चार हो रहा है, जहां किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए आज भी शव को नदी के पानी से गुजरकर पार ले जाना पड़ता है। धांयला पंचायत के इस गांव में बुधवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में उसकी देह

Videos similaires