पशुपालक बोले: सुविधाएं तो बढ़ी है, फिर भी बेहतर चिकित्सा सुविधा से अभी अधिकतर पशु वंचित
2023-10-04 19
पशुपालक बोले: सुविधाएं तो बढ़ी है, फिर भी बेहतर चिकित्सा सुविधा से अभी अधिकतर पशु वंचित नागौर. पशुओं के कल्याण एवं इनकी बेहतरी के प्रति लोगों को सजग करने के लिए हर साल विश्व पशु कल्याण दिवस चार अक्टूबर को मनाया जाता है।