हत्या के मामले में 12 साल से फरार आरोपी पकड़ा
2023-10-04
10
भिवाड़ी. जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने एक हजार रुपए के ईनामी बदमाश रामचंद्र उर्फ टिमाणी पुत्र मोहर ङ्क्षसह निवासी नूंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस थाना फेज तृतीय से हत्या के एक मामले में 12 साल से फरार चल रहा था।