उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बुजुर्ग और एक महिला का बीच सड़क गुत्थम-गुत्था करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये दोनों ससुर और बहू हैं, जिनका मकान को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को यह विवाद बढ़ गया और माकन की चाभी को लेकर दोनों में बीच रोड पर ही दंगल शुरू हो गया।
~HT.95~