पीसीसी में बोले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, कहा- 'राजस्थान में बदलेगा तीन दशकों का चलन'

2023-10-02 123

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि हम राजस्थान में एक बार फिर अपनी सरकार बनाने में सक्षम होंगे। अन्य राज्यों में भी चाहे वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो, कांग्रेस पार्टी ने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे जो फीडबैक मिल रहा है। मुझे लगता है कि पिछले तीन दशकों का चलन बदल जाएगा और राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनेगी। पायलट कहते हैं कि टिकटों की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के नेताओं के जो बयान आए हैं। उससे पता चलता है कि वे बहुत उत्साहित नहीं थे। वे सभी इस बात को लेकर झिझक रहे हैं कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ाया जाए। जमीनी स्तर पर हमारी स्थिति बहुत जोरदार है। लोग नारे सुन-सुनकर थक गए हैं। थक गए हैं। एनडीए-बीजेपी के पतन की शुरुआत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से होगी। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को यह बात पीसीसी में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।


~HT.95~

Videos similaires