प्रदेश में छाई इस गांव की देशी और हाईब्रिड मिर्च, बम्पर पैदावार से काश्तकारों के खिले चेहरे

2023-10-02 3

राजसमंद/आमेट. जिले के आमेट के आस-पास के गांवों में देशी और हाईब्रिड मिर्च की अच्छी पैदावार हुई है। काश्तकारों को मिर्च के अच्छे दाम मिलने से चेहरे खिले हुए हैं। यहां की मिर्च प्रदेश के कई शहरों में बिक्री के लिए जा रही है। इसके साथ ही टमाटरों की भी अच्छी पैदावार हुई है।