Jyotiraditya Scindia ने Gwalior की सड़कों पर झाड़ू क्यों मारा ? | Swachhata Hi Seva | वनइंडिया हिंदी

2023-10-01 9

Gandhi Jayanti: ये हैं ग्वालियर (Gwalior) राजघराने के महाराज, केंद्र में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता (BJP Leader) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)। जो रविवार को अचानक हाथों में झाड़ू थामे ग्लवालियर (Jyotiraditya Scindia Sweeping) की सड़कों पर उतर आए। महाराज के हाथों में झाड़ू देख लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें एकटक झाड़ू लगाते हुए देखते रहे। दरअसल केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Scindia) ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम (Swachhata Hi Seva Campaign) में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने जनता के बीच उतर कर खुद स्वच्छा अभियान में भाग लेकर जनता को भी उत्साहित और जागरुक करने की कोशिश की। आपको बता दें, कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुद प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियानों में शामिल होते रहे हैं। अब इन तस्वीरों को ही देखिए पीएम मोदी किस तरह से साफ-सफाई में लगे हुए हैं।

#MahatmaGandhi #GandhiJayanti #CleanlinessCampaign #SwachhataHiSevaCampaign #JyotiradityaScindia #JyotiradityaScindiaStatement #JyotiradityaScindiaJhadu #CleanlinessDrive #PMmodi SwachhataHiSevaCampaign #SwachhBharatMission #SwachhBharatAbhiyan #oneindiahindi


~PR.84~ED.108~GR.125~HT.96~