यह कैसी श्रद्धा : झील में डाल दी पूजन सामग्री, तैर रही मालाएं और नारियल

2023-09-30 3

राजसमंद. शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। घरों एवं पांडाल में विराजित गणपतियों का विसर्जन भी किया गया, लेकिन कुछ लोगों ने पूजन सामग्री को झील में डाल दिया। इससे झील के पानी की सतह पर असंख्य मालाएं और न