Gemini Today Horoscope: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, शेयर और ट्रेडिंग से लाभ मिलने की संभावना है. यदि आप मीडिया या लेखन क्षेत्र में है तो आज का दिन आपके लिए बहुत बेहतरीन है. यदि आपने विदेश यात्रा का प्लान कर रखा है तो आपके विदेश जाने की संभावना है.
Gemini Today Horoscope: Today is a very important day for the people of Gemini zodiac, your position and prestige will increase, there is a possibility of getting profit from shares and trading. If you are in the media or writing field then today is a great day for you. If you have planned to travel abroad then there is a possibility of you going abroad.