मनोज झा की 'ठाकुर' कविता से गरमाई बिहार की सियासत, जेडीयू MLC ने की माफी की मांग
2023-09-29
1
आरजेडी राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने राज्यसभा में 21 सितंबर को महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए 'ठाकुर' (कविता सुनाने से पहले उन्होंने स्पष्ट किया था कि, यह किसी जाति को लेकर नहीं है) पर कविता सुनाई थी।
~HT.95~