हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म फ्रैंचाइजी हैरी पॉटर के फैंस के लिए बुरी खबर है. इन फिल्मों में प्रोफेसर डंबलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर माइकल गैम्बन का निधन हो गया है. वो 82 साल के थे. माइकल की पत्नी लेडी गैम्बन और उनके बेटे फर्गस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि एक्टर के निधन से उनका परिवार टूट गया है. पत्नी-बेटे ने जारी किया बयान एक्टर माइकल गैम्बन की पब्लिसिस्ट क्लेयर डोब्स ने बयान जारी किया. इसमें लेडी और फर्गस की तरफ से लिखा गया है, 'हमें ये बताते हुए बेहद दर्द महसूस हो रहा है कि सिर माइकल गैम्बन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक प्यारे पिता और पति रहे माइकल का निधन अस्पताल में हुआ. उनके साथ उनकी पत्नी एन और बेटा फर्गस थे. उनका निधन निमोनिया के चलते 82 साल की उम्र में हुआ. हम सभी आपसे आग्रह करते हैं कि इस दर्दभरे समय में हमें प्राइवसी दे. आप सभी के सपोर्ट और प्यार भरे मैसेज का शुक्रिया.'
There is bad news for the fans of Hollywood's biggest film franchise Harry Potter. Actor Michael Gambon, who played the role of Professor Dumbledore in these films, has passed away. He was 82 years old. Michael's wife Lady Gambon and his son Fergus have issued a statement confirming this news. It has been said in this statement that the actor's family is devastated by his demise. Wife and son issued statement Actor Michael Gambon's publicist Claire Dobbs issued a statement. In this, it is written on behalf of Lady and Fergus, 'We are feeling great pain in informing that Sir Michael Gambon is no more in this world. Michael, a loving father and husband, died in hospital. He was accompanied by his wife Ann and son Fergus. He died at the age of 82 due to pneumonia. We all request you to give us privacy in this painful time. Thank you for all your support and loving messages.
#HarryPotterDumbledorePassesAwayReason
~HT.178~PR.111~ED.117~