Sukhpal Singh Khaira Arrest पर AAP और Congress में ठनी, टूटेगा INDIA Alliance ? | वनइंडिया हिंदी

2023-09-28 14

Sukhpal Singh Khaira Arrested: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस के बड़े लीडर (Congress Leader) सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira), जिनको पंजाब पुलिस (Punjab Police) सुबह-सुबह 6 बजे उनके आवास से गिरफ्तार कर ले गई। उन पर 8 साल पुराने एक मामले में कार्रवाई की गई है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उन पर NDPS एक्ट 1985 (NDPS act 1985) के तहत दर्ज नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (Narcotics Drugs and Psychotropic Substances) से जुड़े एक पुराने मामले में कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी होते ही सुखपाल सिंह खैरा गुस्से (Action on Sukhpal Singh Khaira) से आगबबूला हो उठे और घर से बाहर निकलते-निकलते पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे। कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा (Sukhpal Khaira) पर लिए गए इस एक्शन के बाद कांग्रेस (Congress) नेताओं में खासा रोष देखा जा रहा है। पंजाब की आप सरकार (Aap Government) को लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रयाएं भी आ रही हैं। आपको बता दें 8 साल पुराने एक मामले में ये कार्रवाई उस वक्त की गई है, जब आम आदमी पार्टी (AAP) विपक्ष के 28 दलों वाले इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का हिस्सा बनी हुई है। इस तरह से केंद्रीय स्तर पर ही सही लेकिन ये इस गठबंधन के छत्र तले कांग्रेस (Congress) की सहयोगी दल की भूमिका में है। ऐसा होते हुए भी आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में राज्य स्तर पर सुखपाल सिंह खैरा जैसे कांग्रेस के बड़े नेता पर हुई कार्रवाई से कांग्रेस तिलमिला उठी है।

#SukhpalSinghKhaira #SukhpalSinghKhairaStatement #SukhpalSinghKhairaArrest #PunjabPolice #SukhpalSinghKhairaOnAapGovt #SukhpalSinghKhairaOnBhagwantMann #CongressLeader #SukhpalKhaira #PunjabGovernment #BhagwantMann #AamAadmiParty #INDIAalliance #ArvindKejriwal #PunjabPolitics #oneindiahindi

Sukhpal Singh Khaira, Sukhpal Singh Khaira Statement, Sukhpal Singh Khaira Arrest, Punjab Police, Sukhpal Singh Khaira on Aap Govt, Sukhpal Singh Khaira on Bhagwant Mann, Sukhpal Singh Khaira News, Congress Leader, Sukhpal Khaira, Punjab Government, Bhagwant Mann, Aam Aadmi Party, INDIA alliance, Arvind Kejriwal, Punjab News, Punjab Politics, Latest News, सुखपाल सिंह खैरा, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

~HT.178~PR.84~ED.105~