Rajasthan Election 2023: BJP की पहली लिस्ट पर फंसा पेच, क्या Vasundhra Raje है वजह? | वनइंडिया हिंदी

2023-09-28 11

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) को लेकर बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है... सूबे की गहलोत सरकार को टक्कर देने के लिए बीजेपी इस बार अलग रणनीति के तहत काम कर रही है... जहां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है... तो वहीं राजस्थान में अभी पहली लिस्ट जारी करने पर भी पेच फंसा हुआ है... कारण है वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) की नाराजगी... बताया ये भी जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के भीतर ही घमासान मचा हुआ है... जिसका हल जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष के बीच करीब 6 घंटे तक चली बैठक के बाद भी निकल नहीं पाया है.

rajasthan election 2023, rajasthan assembly election, rajasthan bjp, rajasthan bjp first list, Jaipur, Rajasthan, BJP, Bharatiya Janata Party, Jaipur News, Rajasthan News, BJP State President, Rajasthan Assembly Election 2023, vasundhra raje, amit shah, jp nadda, pm modi, election 2023, rajasthan politics,

#RajasthanElection2023 #RajasthanElection #BJP #RajasthanBJP #VasundhraRaje #AmitShah #JPNadda
~PR.89~ED.107~GR.125~HT.96~