First Female Judge of SC: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्माण के बाद से कई जज (Judge) बने हैं. लेकिन एक जज ऐसी थी जिनका नाम पूरी दुनिया में हुआ था. क्योंकि वो सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज (First Women Judge of Supreme Court) बनीं थी. आज का बात करें तो सुप्रीम कोर्ट में ही नहीं निचली अदालतों और हाई कोर्ट्स (High Court) में भी महिला जजों (Female Judge) की संख्या अच्छी खासी मिल जाएगी. लेकिन 90 के दशक में एक महिला जज होना ही बड़ी बात थी. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की महिला जज बनने का गौरव हासिल होना एक अलग ही मुकाम रहा होगा. तो चलिए जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन थीं. और उन्होंने ये मुकाम कैसे हासिल किया था.
first female judge of supreme court,fathima beevi, who is fathima beevi,supreme court female judge, biography of justice fathima beevi,muslim woman in higher judiciary,current female judge in supreme court,justice m fathima beevi,who was the first female judge, lady judge in india,famous female judge, successful woman story, women in judiciary,एम. फातिमा बीबी,भारत में महिला न्यायाधीश,प्रथम महिला जज,OneIndia Plus,वनइंडिया प्लस,वनइंडिया न्यूज़ #Shorts
#firstfemalejudgeofsupremecourt #fathimabeevi #whoisfathimabeevi #supremecourtfemalejudge #biographyofjusticefathimabeevi #muslimwomaninhigherjudiciary #Shorts