Bihar News : लालू यादव कीा पार्टी में ठाकुरों को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है, RJD सांसद मनोज झा पर RJD के ही सांसद चेतन आनंद ने सवाल उठाए, दरअसल, संसद में महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान मनोज झा ने ठाकुरों को लेकर एक कविता सुनाई थी और इस कविता में ठाकुरों पर निशाना साधा था.