पुलिस की रायफल छीन कर भाग रहा था 2 करोड़ की लूट का आरोपी, थाना अधिकारी ने पैर पर मारी गोली

2023-09-26 161

राजसमंद. दो करोड़ की लूट के मामले में गिरफ्तार एकमात्र आरोपी ने बुधवार को मौका तस्दीक के दौरान पुलिस की राइफल छीन भागने की कोशिश की तो कांकरोली थाना अधिकारी ने उसके पैर पर गोली मारकर काबू कर लिया। अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे व्हीलचेयर पर अदालत में पेश किया गया।

Videos similaires