झुंझुनूं जुड़ा हैदराबाद से, रेल सेवा शुरू

2023-09-26 1

झुंझुनूं अब हैदराबाद के लिए सीधी रेल सेवा से जुड़ गया है। जयपुर-हैदराबाद रेल सेवा को अब हिसार तक बढा दिया गया है। इसके चलते ना केवल झुंझुनूं, बल्कि पूरा शेखावाटी और हिसार तक की कनेक्टिविटी हैदाराबाद समेत रास्ते में आने वाले एक दर्जन से अधिक शहरों से हो गई है।

Videos similaires