Viral Video: लोगों ने समझा इंसान को निगल गया 'अजगर', पूंछ खींचने पर उगला विशालकाय जानवर

2023-09-26 3

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान कर देने वाला नजारा कैमरे में कैद हो गया। यहां जंगल किनारे बसे गांव के बाहर झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर ने एक नीलगाय को जिंदा निगल लिया। पास में ही भैंस चरा रहे चरवाहों ने इसे मोबाइल के कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। वहीं जब इस अजगर की पूंछ पकड़कर खींचा तो अजगर ने नीलगाय को उगल भी दिया।


~HT.95~

Videos similaires