पानी में डूबने से विवाहिता की मौत
2023-09-25
1
मेहंदवास पुलिस क्षेत्र में एक विवाहिता की गढ्ढे में गिर जाने पर पानी में डूबने से मौत ही गई। वहीं दूसरी तरफ मृतका के पिता ने उसके पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कहा हैं कि दहेज के खातिर पानी में डुबों कर उसकी हत्या की गई है।