दिन में उमस शाम को पलटा मौसम, बारिश से सुहावना

2023-09-24 20

जयपुर. राजधानी में लगातार छिटपुट बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी शहर में शाम को कई इलाकोें में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 22.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी में कई इलाकों में आसमान साफ रहा। शाम को जहां परकोटा, सांगानेर, मालवीय नगर, टाेंक रोड पर बारिश हु