हरदा. पूरे देश में जहां गणेशोत्सव जोरों से मन रहा है, वही भगवान श्री गणेश अपने मोदक और लड्डुओं के साथ शहर के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय परिसर में साक्षात प्रकट हो गए हैं। सतीश गुर्जर और उनकी टीम ने 7 हजार वर्ग फिट में पत्थरो से गणेशजी की कृलाकृति उकेरी।