पाली में हैपा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत का 105वांं बलिदान दिवस शनिवार को मनाया गया। हैपा हीरो सर्कल पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने मेजर को नमन कर पुष्प चक्र अर्पित किया। उनके बलिदान व जीवनी से प्रेरणा लेने को कहा। इस दौरान हैपा हीरो के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।
हैपा हीरो