भाजपा सांसद रमेश बिधूड़़ी

2023-09-22 5

दानिश अली को सदन में आतंकवादी कहने वाले रमेश बिधूड़ी का जन्म दिल्ली में हुआ और उनके पास बीकॉम, एलएलबी की डिग्री है। बिधूड़ी ने अपने प्रोफेशन में एडवोकेट, बिजनस, फार्मर और सोशल वर्कर लिखा है। 2003 से 2014 तक रमेश विधायक रहे। फिर मोदी लहर के कारण 2014 और 2019 में लोकसभा पहुंचे।