Akhil Mishra Demise: आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की मौत काम के दौरान बिल्डिंग से गिरने से हुई है. वहीं अखिल मिश्रा की अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है और फैंस इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. बालकनी से गिरकर हुई अखिल मिश्रा की मौत ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर हैदराबाद में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. वह बालकनी के पास काम करते समय एक ऊंची इमारत से गिर गये. अखिल ने जब अंतिम सांस ली तो अखिल की पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट हैदराबाद में हीं थीं. उन्होंने कथित तौर पर कहा, "मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया है" अखिल कई पॉपुलर टेलीविजन शो जैसे उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती सहित कईं सीरियल्स के हिस्सा रहे थे.
Akhil Mishra Passes Away: Actor Akhil Mishra, who became famous by playing the role of librarian Dubey in Aamir Khan's film 3 Idiots, has passed away. According to a report, the actor no more after falling from the building while working. The news of Akhil Mishra's sudden demise has created a wave of excitement in the industry and fans are unable to believe this news. Akhil Mishra passes away after falling from the balcony . According to a report, the actor was shooting for a project in Hyderabad. He fell from a tall building while working near the balcony. When Akhil breathed his last, Akhil's wife Suzanne Bernert was in Hyderabad. "My heart is broken, my life partner is gone.
#3IdiotDubeyJiPassesAwayReason
~HT.178~PR.111~ED.120~