Kullu Manali, Lahaul Tourism after rains and Floods, Solang, Atal Rohtang tunnel, Sissu- Trailer

2023-09-21 1

We drive to Solang valley, Atal tunnel and Sissu.
The traffic is quite low due to less tourists.

This is a trailer, do subscribe our channel/page to view the full video, which will be uploaded shortly.

सड़कों की हालत अब धीरे धीरे सुधरने लगी है तथा वोल्वो भी अब मनाली से 16 किमी पहले पतलीकूहल पहुंच रही है। जिससे अब पर्यटकों की आमद हर रोज बढ़ रही है। मनाली लेह मार्ग पर हालांकि अब पर्यटकों से रौनक कम हो गई है लेकिन लेह से मनाली आने वाले पर्यटकों की आमद अधिक है। किन्नौर में सड़क खराब होने के बाद अब बाया शिमला किन्नौर के बजाए पर्यटक मनाली से काजा की ओर रुख कर रहे हैं।

लेह से मनाली आए वाहन चालक सोमदेव व पलजोर ने बताया कि सड़क की हालत तो लगभग ठीक है लेकिन लगातार हो रहे हिमापत से मौसम ठंडा हो गया है। उन्होंने कहा कि अब इस मार्ग पर संभल कर सफर करने की जरूरत है। लाहुल स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि सर्दियों के चलते सरचू से पुलिस चौकी हटा ली है। सैलानियों से आग्रह है कि वो मौसम के हालात देखकर ही सफर करें।