Five thousand liters of liquor destroyed

2023-09-20 2

छिंदवाड़ा। न्यायालयों से निराकृत हुए आबकारी के 907 मामलों की पांच हजार लीटर शराब पर बुधवार को जेसीबी चलाकर उसे विधिवत नष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब का अनुमानित मूल्य दस लाख रुपए बताई जा रही है।