परिवर्तन यात्रा 21 को आएगी भिवाड़ी, बड़ी जनसभा की तैयारी

2023-09-18 10

भिवाड़ी. गोगामेड़ी से पांच सितंबर को शुरू हुई परिवर्तन यात्रा २१ की शाम को भिवाड़ी पहुंचेगी। यात्रा के यहां पहुंचने पर विशाल जन सभा का आयोजन किया जाएगा। मंशा चौक स्थित खेल मैदान में होने वाली जन सभा में १५ हजार कार्यकर्ता और आमजन को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Videos similaires