Asia Cup 2023 IND vs SL का फाइनल Columbo के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. बारिश की वजह से खेल तय समय से 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ. भारतीय टीम ने अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है. Bumrah ने पहले ओवर मे ही Perera को शून्य पर आउट किया.
#indvssl #asiacupfinal #bumrah
~HT.98~ED.110~