इस शौचालय को देख छूट जाएगी हंसी, बिना दीवार के लगा दीं 4 सीटें, अब Video हो रहा जमकर Viral

2023-09-16 5

देश के पीएम ने सबसे ज्यादा जिन योजनाओं पर फोकस किया है, उनमे से एक है शौलचालय। इस योजना पर सरकार अबतक अरबों रुपए खर्च कर चुकी है। ताकि गंदगी, बीमारी और शर्म से बचा जा सके। लेकिन यूपी के अमेठी में कुछ लोग पीएम के इस मंसूबे में पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहां एक ऐसे शौचालय का निर्माण किया गया है, जिसे देखने के बाद आपको पहले गुस्सा आएगा लेकिन जो दृश्य है उसे देखकर फिर हंसी भी छूट जाएगी।


~HT.95~

Videos similaires