Rajasthan Coordinator of Congress said History will change: भाजपा 2014 में झांसा देकर सत्ता में आई। 10 साल में 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलने थे। लेकिन रोजगार तो नहीं मिले। बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई। 15 लाख रुपए सभी के खाते में आने थे। जो खुद अब भाजपा जुमला बता रही है।