Super Sixer : Libya में तूफान और भारी बारिश से आयी सैलाब आफत मचा दी है, डेरना शहर में डैम टूटने से जो सैलाब आया उसने उस शहर की दशा बिगाड़ दी, पानी की रफ्तार से कई इमारतें बिखर गई, अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, पूरा शहर समंदर में तब्दील हो गया गया.