लोन चुकाने के बाद भी वापस नहीं मिले दस्तावेज? बैंकों की मनमानी पर RBI ने उठाया कदम

2023-09-15 14

लोन लेने वालों के लिए बड़ी खबर! अगर लोन चुकाने (Loan Repayment) के बाद भी बैंक ने दस्तावेज वापिस नहीं किए, तो RBI ने सख्त कार्रवाई का नया नियम जारी कर दिया है. इसके तहत बैंकों को तय समय सीमा के अंदर दस्तावेज वापिस करने होंगे और ऐसा नहीं करने पर जुर्माना भी देना होगा. कितने समय में वापस करने होंगे डॉक्यूमेंट्स और कितनी है पेनल्टी?