Madan mahal fort Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर का प्रसिद्द मदनमहल किला आजादी की लड़ाई की न सिर्फ निशानी है, बल्कि गोंड रानी दुर्गावती की भी इससे यादें जुड़ी हैं। प्रकृति प्रेमियों के पसंदीदा जगहों में भी यह शामिल हैं। लेकिन इसको वक्त की नजर सी लग रही हैं। इसकी चट्टानी दीवारों के क्षरण होने की बात सामने आई हैं।
~HT.95~